T20 World Cup के शेड्यूल (Schedule) का ICC यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को ऐलान कर दिया. कोरोना की वजह से भारत में इसका आयोजन नहीं हो सका, जिसके बाद अब T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन UAE और Oman में किया जाएगा. 17 अक्टूबर से ये शुरू होगा और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. ICC ने बताया है कि T20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों का आयोजन UAE और ओमान के 4 स्टेडियम में होगा. ये हैं... दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी का शेख ज़ायद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड.
टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें होंगी, इनमें से चार टीमें सुपर 12 के दौर में पहुंचेंगी. क्वालिफाइंग दौर में जो 8 टीमें होंगी वो हैं बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी. इससे पहले 2016 का T20 वर्ल्ड कप खिताब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर जीता था.
ICC के CEO ज्योफ़ अलार्डिस ने कहा- हमारी प्राथमिकता ICC T20 विश्व कप का सुरक्षित आयोजन करना है और वह भी मौजूदा कार्यक्रम के तहत ही. भले ही यह टूर्नामेंट भारत में नहीं हो रहा है, लेकिन इसकी मेज़बानी BCCI ही करे