ICC T20 World Cup 2021: टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर एक अहम बदलाव करते हुए शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. वहीं पहले से ही शामिल अक्षर पटेल (Axar Patel) अब रिज़र्व प्लेयर की लिस्ट में धकेल दिया है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ये बदलाव ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बॉलिंग ना करने के चलते तैयार हुए वैक्यूम को भरने के लिए किया है ताकि टीम के पास एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें । T20 World Cup के लिए Team India को मिली नई जर्सी, आप भी देखें
इसके साथ ही BCCI ने रिजर्व स्क्वैड में कुछ अन्य प्लेयर्स को भी शामिल किया है जो बबल का हिस्सा बनेंगे और ट्रेनिंग के दौरान साथ रहेंगे. बता दें कि 24 अक्टूबर से भारत अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.