T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के दोनों वॉर्म अप मैचों में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. मेन इन ब्लू ने अपने विरोधियों को बता दिया है कि वो किस तैयारी के साथ आए हैं और शॉर्ट फॉर्मेट के इस धमाकेदार टूर्नामेंट में उनका मूड कैसा रहने वाला है.
दूसरे वॉर्म अप मैच की हाइलाइट्स की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.
इसके बाद टारगेट का पीछे करने उतरी टीम इंडिया ने महज एक विकेट खोकर 18वें ओवर में अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्ट्रॉन्ग टीम को 9 विकेट से धूल चटा दी.
इंडिया की तरफ से मैच के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 41 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम के लिए जीत की पटकथा लिखी. उनका साथ दिया केएल राहुल (39 रन) और सूर्यकुमार यादव (38 रन) ने.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ किस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका? आकाश चोपड़ा का दावा