टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया (India) जीत की पटरी पर लौटने को बेकरार है. सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए भारत को हर हाल में न्यूजीलैंड (New Zealand) पर जीत की दरकार रहेगी.
इसके लिए कप्तान कोहली (Virat Kohli) अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को आराम देकर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया जा सकता है.
T20 World Cup: भारत की अब न्यूजीलैंड से टक्कर, पक्ष में नहीं ये आंकड़े!
वहीं, हार्दिक पांड्या पर कोहली अपना भरोसा बरकरार रखने के मूड में हैं. प्रैक्टिस सेशन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉलिंग भी करते दिखाई दिए. उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया अपने छठे गेंदबाज का भी इस्तेमाल करने की तैयारी में है.
वहीं पिछले मैच में ओपनर्स के फ्लॉप शो के बावजूद कोहली किसी बदलाव के मूड में नहीं हैं. हालांकि, युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है.