T20 World Cup: IPL के 14वें सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को एक बड़ा तोहफा मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से महज तीन मैच खेलने वाले उमरान को T-20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया है. उन्होंने IPL के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनकी तारीफ की थी. मलिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी उमरान की तारीफ करते हुए कहा था, उमरान खास है.
यह भी पढ़ें: Skydiving Video: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने उठाया स्काईडाइविंग का लुत्फ, शेयर किया वीडियो
बता दें 21 साल के उमरान मलिक ने KKR के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 150 से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी और उन्होंने सभी भारतीय तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया था.