ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की नकल करनी चाही.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए प्लेयर ऑफ द मैच वॉर्नर ने सामने रखी दो सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोटल्स को उठाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या मैं इसे हटा सकता हूं ?,
इस पर एक अधिकारी ने स्पॉन्सरशिप का हवाला देते हुए दोनों बोटल्स को वापस सामने रखने की गुजारिश की. वॉर्नर ने भी उनकी बात मानते हुए कहा कि यदि ये रोनाल्डो के लिए काफी अच्छा है तो मेरे लिए भी है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स रोनाल्डो के साथ वॉर्नर के काफी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका को हराकर लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया.