एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक्टिंग के साथ साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगीं. एक्ट्रेस ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है. तापसी ने इसका नाम 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' (Outsiders Films) रखा है. तापसी ने अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए प्रांजल खंडड़िया (Pranjal Khandhdiya) के साथ हाथ मिलाया है.
इसके साथ ही जी स्टूडियोज ने आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस के साथ मिलकर तापसी पन्नू स्टारर फिल्म Blurr' का पहला लुक रिलीज किया है. इस फिल्म में तापसी एक्टिंग के साथ निर्माता के तौर पर भी नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे.
इस खास मौके पर तापसी ने कहा कि- 'Blurr' ही एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिसका मैं इंतजार कर रही थी. मैं इस फिल्म के साथ एक निर्माता बनने के लिए खुश हूं और सह-निर्माताओं और टीम के समर्थन से, मुझे यकीन है कि यह समृद्ध सफर होने वाला है. अजय के साथ सहयोग करना उतना ही रोमांचक है जितना कि मैंने उनका काम देखा है. वह ब्लरर की मनोरंजक कहानी को परदे पर लाने के लिए बेस्ट हैं'
ये भी पढें: करीना के दूसरे बेटे 'जेह' की पहली तस्वीर आई सामने, तैमूर से कम 'क्यूट' नहीं