Taliban & Afghan Cricket: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को कहा है कि तालिबान के आने से देश में क्रिकेट को खतरा नहीं है. बोर्ड के चीफ हामिद शिनवारी ने बताया कि अफ़ग़ान टीम श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में जुटी है, और जल्द ही काबुल में फिर से प्रैक्टिस शुरू होगी. इसे लेकर सारे खिलाड़ी उत्साहित हैं.
Rafael Nadal चोट की वजह से US OPEN में नहीं करेंगे शिरकत, 2021 सीजन का किया अंत
शिनवारी बोले कि मुझे याद नहीं है कि तालिबान ने कभी क्रिकेट को लेकर कोई समस्या खड़ी की हो. हालांकि महिला क्रिकेट पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर अगले कुछ हफ्तों में हालात साफ होंगे. हालांकि उन्होंने इस बात पर चिंता जरूर जताई कि विमान सेवाएं कब से शुरू होंगी, ताकि टीम श्रीलंका जा सके.
आपको बता दें कि ACB ने 10 सितंबर से काबुल में अपनी T-20 लीग शुरू करने का ऐलान किया है.