IPL In Afghanistan: अफ़गानिस्तान की नई तालिबान सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने अपने इस फैसले के पीछे तर्क दिया है कि स्टेडियम में महिलाओं की मौजूदगी होती है और इसमें महिलाओं का डांस भी शामिल होता है. इसलिए टीवी पर IPL का प्रसारण अफ़गानिस्तान में नहीं किया जा सकता. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर इब्राहिम मोमांद ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
वैसे कमाल ये है कि जिस देश UAE में इस साल IPL हो रहा है वो भी एक इस्लामिक देश है, लिहाजा तालिबान की इस महिला विरोधी और कट्टरवादी सोच की खूब आलोचना भी हो रही है.
आपको बता दें कि IPL अफ़गानिस्तान में भी काफी पॉपुलर है. अफ़गानिस्तान के राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीबुर रहमान भी IPL के टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें| Afghan Cricket: तालिबान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO को पद से हटाया, अपने सदस्य को किया नियुक्त