तमिलनाडु विधानसभा के लिए DMK ने अपने कोटे की सभी 173 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इसमें सीनियर मेंबर्स और युवाओं के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश की गई है. पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन ( MK Stalin) एक बार फिर कोलाथुर सीट से चुनावी रण में हैं, तो वहीं उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) चेन्नई की चेपक सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन और एमआरके पनीरसेल्वम समेत ज्यादातर मौजूदा विधायक फिर से चुनावी मुकाबले में अपना जोर आजमाएंगे. पत्रकारों को संबोधित करते हुए स्टालिन ने कहा कि वह 15 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पार्टी ने AIADMK को सत्ता से हटाने के लिए Congress, Left, MDMK, VCK तथा अन्य छोटे दलों के साथ समझौता किया है. बता दें कि DMK राज्य में साल 2011 से सत्ता से बाहर है.