तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK ने बुधवार को 171 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी राज्य में भारतीय जनता पार्टी और पत्ताली मक्कल काची यानी PMK के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है. राज्य की कुल 234 सीटों में से AIADMK के खाते में 177, बीजेपी के पास 20 और PMK को 23 सीटें मिली हैं. इसके अलावा कन्याकुमारी सीट पर गठबंधन बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन करेगा. बता दें कि तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे.