पश्चिम बंगाल में कृषि मंत्री तपन दासगुप्ता पर वोट की खातिर धमकाने का आरोप लगा है. तपन दासगुप्ता ने वोट नहीं मिलने पर मतदाताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. हुगली में एक बैठक में सप्तग्राम विधानसभा के टीएमसी उम्मीदवार तपन दासगुप्ता ने मतदाताओं से कहा कि जिस इलाके के लोग उन्हें वोट नहीं देंगे, उन्हें बिजली और पानी नहीं मिलेगा. तपन दासगुप्ता 2011 में वाम मोर्चे के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर हुगली में सप्तग्राम के विधायक बने. फिर साल 2016 के चुनावों में भी उन्होंने सप्तग्राम सीट जीती थी. दासगुप्ता को अब 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव में लड़ने के लिए एक ही सीट दी गई है.