अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या अबतक अपनी फुल फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं और इस वजह से उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया है. 'पीटीआई' से बातचीत करते हुए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया है कि हार्दिक ने इस घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना किया है और उनका कहना है कि वह मुंबई में अपना रिहैब प्रोगाम पूरा कर रहे हैं ताकि वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट हो सकें.
IPL 2022 में नए रोल में नजर आ सकते हैं हरभजन सिंह, जल्द करने वाले हैं बड़ा ऐलान
पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक लगातार अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं और उन्होंने लंबे समय से ठीक तरह से गेंदबाजी नहीं की है. सूत्र के अनुसार सिलेक्शन कमिटी ने नेशनल टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करने की हिदायत दी है. ऐसे में हार्दिक का टूर्नामेंट से दूरी बनाने का फैसला उन पर भारी पड़ सकता है.