इंग्लैंड के खिलाफ पांच फरवरी से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होगा. पैटरनिटी लीव पर चल रहे विराट कोहली और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की इस दौरे पर टीम में वापसी हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. सेलेक्शन कमेटी की वर्चुअल मीटिंग होगी जिसमें कप्तान कोहली भी शामिल रहेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.