Team India for T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI ने T-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. UAE और Oman में खेले जाने वाले 2021 T-20 विश्व कप के लिए BCCI ने 3 स्टैंडबाइ खिलाड़ियों को भी चुना है.
सबसे बड़ी खबर ये है कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी को वर्ल्ड कप के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो टीम के मेंटॉर होंगे. भारतीय टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी.
टीम की बात करें तो इसमें अश्विन की वापसी हुई है जबकि लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है. टीम कुछ इस तरह है...
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
तो वहीं रिजर्व प्लेयर्स होंगे... श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर. ये तीनों टीम के साथ ट्रैवल करेंगे.
ये भी पढ़ें: Sexual Abuse: 'गलत तरीके से छूते थे...', कोच के यौन शोषण से परेशान महिला एथलीट्स ने सुनाई आपबीती