एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से शिकस्त दी. भारतीय टीम ने मैच का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया और हरमनप्रीत ने 8वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान ने पहला क्वॉर्टर खत्म होते-होते गोल करके स्कोर को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों के डिफेंडर्स ने बढ़िया खेल दिखाया और कोई गोल नहीं हुआ. दूसरे हाफ की शुरुआत पड़ोसी मुल्क के लिए शानदार रही और अब्दुल राणा ने टीम की ओर से दूसरा गोल किया. तीसरे क्वॉर्टर के खत्म होने से ठीक पहले सुमित ने भारत की तरफ से दूसरा गोल दागकर स्कोर को बराबर कर दिया. मैच के चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में हाथ आए पेनल्टी कॉर्नर का वरुण ने भरपूर फायदा उठाया और तीसरा गोल करके टीम इंडिया को लीड दिला दी.
मैच के आखिरी क्षणों में भारत की तरफ से आकाशदीप ने चौथा गोल किया. पाकिस्तान की तरफ से नदीम ने तीसरा गोल दागा पर वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.