वानखेड़े के मैदान पर न्यूजीलैंड को पटखनी देने के साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी भी हासिल कर ली है. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड से नंबर एक की पोजीशन हासिल की है. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम को 372 रनों से हार का स्वाद चखाया और अपनी धरती पर रनों के लिहाज से अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
IND vs NZ 2nd Test: वानखेड़े में शान से जीता भारत, टेस्ट सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले नंबर एक की पोजीशन से न्यूजीलैंड ने ही हटाया था और उसके बाद से कीवी टीम टॉप पर चल रही थी. भारत के कुल रेटिंग पॉइंट अब 124 हो गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कीवी टीम कोहली एंड कंपनी से तीन अंक पीछे हैं और उनके 121 पॉइंट हैं.