पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि वो चाहते हैं कि अगले दो T-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी (Captaincy) करें. स्टार स्पोर्स्ट के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में गावस्कर बोले कि रोहित शर्मा निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने के लिए मेरी पहली पसंद होंगे.
ये भी देखें । Pakistan: इंजमाम उल हक ने हार्ट अटैक की खबरों को बताया गलत, बताई अस्पताल पहुंचने की असल वजह
रोहित शर्मा ने 2018 निधास ट्रॉफी T-20 टूर्नामेंट और ODI फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में टीम की मेजबानी की और जीत दिलाई. गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा IPL हिस्ट्री के सबसे सफल कप्तानों में से एक भी हैं. उपकप्तान के लिए गावस्कर ने केएल राहुल और ऋषभ पंत का समर्थन किया. गावस्कर बोले कि किसी युवा खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बनाया जाना चाहिए.