भारतीय टीम भले ही न्यूजीलैंड को हराकर टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर काफी चिंतित हैं. माना जा रहा है कि रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे पर प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा और उनसे उपकप्तान की जिम्मेदारी भी छीनी जा सकती हैं.
न्यूजीलैंड को पीटकर हुई टीम इंडिया की बल्ले-बल्ले, टेस्ट रैंकिंग में हासिल की नंबर एक की कुर्सी
रहाणे को लेकर उठ रहे इन तमाम तरह के सवालों का जवाब कप्तान विराट कोहली ने मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे दिया है. कोहली के मुताबिक टीम मैनजेमेंट रहाणे पर भरोसा कायम रखेगी, क्योंकि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में टीम के लिए यादगार पारियां खेली हैं. इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने कहा कि इस मुश्किल समय में टीम रहाणे को पूरा सपोर्ट करेगी.