ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा एक हफ्ते के देरी से शुरू हो सकता है और बीसीसीआई ने इस नए वायरस के खतरे को भांपने के लिए साउथ अफ्रीका बोर्ड से और समय मांगा है. ऐसे में फैन्स के मन में यह भी सवाल उठा रहा है कि कहीं यह शानदार दौरा कोरोना के नए वेरिएंट के चलते रद्द ना हो जाए.
CSK के सीईओ ने किया कन्फर्म, मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को वापस लाने के लिए पूरी ताकत लगाएगी टीम
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस बीच दौरे के शेड्यूल को लेकर अपडेट दिया है. कोहली का कहना है कि साउथ अफ्रीका टूर का भविष्य क्या होगा इसकी तस्वीर अगले एक से दो दिन में क्लियर हो जाएगी. विराट का कहना है कि वह इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं कि वह और साथी खिलाड़ी नॉर्मल माहौल में नहीं खेल रहे हैं. भारतीय कप्तान के मुताबिक इसको लेकर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.