IND Vs NZ, 2nd T20: टीम इंडिया ने कीवी टीम से T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता कर दिया है. रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित-राहुल की सुपरहिट जोड़ी ने धमाल मचाते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीम ब्लैक कैप्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे. इसमें ग्लेन फिलिप्स का सबसे ज्यादा (34) रनों का योगदान था.
इसके बाद 154 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 17वें ओवर में ही बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया. टीम की जीत में केएल राहुल की (65) और कप्तान रोहित शर्मा की (55) रनों की बेहतरीन पारी काफी अहम रही. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. जो महज एक औपचारिकता होगा.
ये भी पढ़ें| AB de Villiers Retirement: डिविलियर्स का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, बोले- अब वो आग बची नहीं