इस समय टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मौका मिलना चाहिए. लेकिन सवाल यह है कि कप्तान किसे टीम से निकाले और किसे बाहर करे? News18 की खबर के मुताबिक विराट एंड कंपनी फाइनल की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका देना चाहती है. सिराज गजब की लय में हैं और इंग्लैंड का मौसम और पिच उनकी गेंदबाजी के मुफीद भी है. हालांकि सवाल ये है कि विराट कोहली किस तेज गेंदबाज की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे. टीम इंडिया के तीनों सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma), मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह फिट हैं. इनमें से किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा? खबर है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इशांत शर्मा को आराम दिया जा सकता है.