टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है. कहा जाता है कि जो खिलाड़ी सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर सकता है वह अक्सर विश्व भर में अपने नाम का डंका बजाता है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी बतौर बल्लेबाज और कप्तान क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खूब कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी हैं और वह जिस जोश से टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं उसकी तारीफ दुनिया के हर कोने में होती है. हाल ही में टीम इंडिया और कोहली से अलग हुए पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी भारतीय कप्तान के इस अंदाज के फैन हैं. शास्त्री का कहना है कि विराट टेस्ट क्रिकेट की पूजा करते हैं.
IND vs SA: जारी हुआ साउथ अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल, जानें कब से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत
जाने-माने मशहूर लेखक 'जेफरी आर्चर' के पॉडकास्ट में बात करते हुए पूर्व हेड कोच ने कहा कि अगर पिछले पांच सालों में कोई टीम टेस्ट क्रिकेट की एम्बेसडर रही है तो वह टीम इंडिया ही है. शास्त्री के मुताबिक अगर आप भारतीय टीम में मौजूद किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे तो 99 प्रतिशत प्लेयर्स यही कहेगा कि उनको टेस्ट क्रिकेट से बेहद प्यार है और इसी वजह से हर साल के अंत में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन हो जाती है. भारत ने न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीटकर आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी हासिल की है.