विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की धरती पर पहुंच चुकी है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होना है और पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाना है. भारतीय फैन्स को इस बार उम्मीद है कि साल 2018 में जो काम अधूरा रह गया था, उसको कोहली इस बार अंजाम तक पहुंचने में सफल रहेंगे और साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज फतह करके स्वदेश लौटेगी.
गांगुली को पसंद है विराट कोहली का एटीट्यूड, लेकिन टेस्ट कप्तान की इस बात से परेशान हैं BCCI अध्यक्ष
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद साउथ अफ्रीका में जीत का परचम लहराने के इरादे से ही भारतीय खिलाड़ी भी यहां पहुंचे हैं. लेकिन, सेंचुरियन के मैदान पर टीम इंडिृया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. भारत ने इस मैदान पर अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही टीम को हार झेलनी पड़ी है.
साल 2010 में मेजबान टीम ने भारत को एक पारी और 25 रनों से पीटा था, तो साल 2018 में टीम इंडिया को 135 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यानी कोहली एंड कंपनी को सेंचुरियन के मैदान पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आजतक जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में अगर साउथ अफ्रीका में पहली बार सीरीज जीतने का सपना साकार करना है तो कोहली की सेना को इतिहास रचना होगा.