ब्रिसबेन में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के लिए पहुंची टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया परेशान करने से बाज नहीं आ रहा. मीडिया रिपोर्ट आई हैं कि भारतीय टीम को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दी जा रहीं. इतना ही नहीं, उन्हें खुद टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है और खाना भी बाहर के एक भारतीय रेस्त्रां से मंगवाना पड़ रहा है. खबर है कि ब्रिसबेन के जिस होटल में भारतीय टीम ठहरी है, वहां जिन सुविधाओं का वादा किया गया था और जो मिल रही हैं, वो 'बिल्कुल उलट' हैं. अब बीसीसीआई ने इसपर नाराजगी जाहिर की है. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह दोनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि खिलाड़ियों को ब्रिसबेन में सहज बनाने के लिए तुरंत प्रभाव से कदम उठाए जाएंगे. बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट 15 जनवरी से शुरू होना है.