भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपना पुराना दर्द बयां किया है. अश्विन ने खुलासा करते हुए बताया है कि उस समय उनको बेहद बुरा लगा था जब पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी धरती पर भारत का नंबर वन स्पिन गेंदबाज बताया था.
साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान ने माना, यह भारतीय गेंदबाज अकेले मचा सकता है मेजबान खेमे में खलबली
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए अश्विन ने कहा कि शास्त्री के बयान से उस समय उनको ऐसा लगा था जैसे किसी ने उन्हें बस के नीचे फेंक दिया हो. ऑफ स्पिनर ने बताया कि वह कुलदीप द्वारा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पांच विकेट लिए जाने से वह उनके लिए खुश थे, लेकिन हेड कोच के शब्दों से उनको काफी धक्का लगा था.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था और इस दौरान कुलदीप यादव ने गेंद से अहम किरदार निभाया था.