Rahul Dravid applied for the head coach: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन किया है. टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) की रेस में द्रविड़ सबसे आगे चल रहे थे और आवेदन के बाद उनके कोच बनने के चांस काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. BCCI से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक मंगलवार तक कोच पोस्ट के लिए एप्लीकेशन देने की डेडलाइन थी और द्रविड़ ने इसके लिए अप्लाई किया है.
ये भी देखें । Hardik pandya की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए हुए फिट
BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और BCCI सेक्रेटरी जय शाह से UAE में हुई मुलाकात के बाद द्रविड़ ने हेड कोच पोस्ट की जिम्मेदारी पर सोचने के लिए कुछ समय मांगा था. मालूम हो कि बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है और उन्होंने साफ किया है कि वो इस पद पर आगे नहीं बने रहना चाहते. वहीं फील्डिंग कोच के लिए पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा ने अप्लाई किया है. अनुमान है कि पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को नेशनल क्रिकेट अकैडमी की कमान सौंपी जा सकती है.