Rahul Dravid's first PC: भारतीय क्रिकेट टीम नए कोच और कप्तान के साथ एक नया अध्याय लिख रहा है. इससे ऐन पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बुधवार से भारत और न्यूजीलैंड (IND Vs NZ) के बीच T-20 सीरीज का आगाज हो रहा है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ ने बतौर कोच अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे लिए हर फॉर्मेट जरूरी है, और हम किसी एक फॉर्मेट को प्रायोरिटी नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी और इंसान हम रोज बेहतर करने की कोशिश करेंगे.
द्रविड़ ने खिलाड़ियों पर पड़ने वाले हेवी वर्क लोड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी पिछले 6 महीने से लगातार किक्रेट खेल रहे हैं. राहुल बोले कि हमें वर्क लोड को मैनेज करना होगा, जैसे फुटबॉल में होता है. खिलाड़ियों के मानसिक, शारीरिक रुप से फिट होने पर भी फोकस रखना होगा ताकि बैलेंस बनाकर चल सकें.
ये भी पढ़ें| IND vs NZ: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन