T20 WC, IND Vs NAM: नामीबिया को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराने के बावजूद T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया है. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर विराट कोहली और कोच के रूप में Ravi Shastri के युग का समापन भी हो गया.
विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ये टूर्नामेंट बतौर कप्तान उनका आखिरी टी-20 असाइनमेंट होगा. वहीं, कोच रवि शास्त्री हर फॉर्मेट में अपना पद छोड़ रहे हैं.
भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें तो रविवार को उस वक्त खत्म हो गई थीं. जब न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया था. लिहाजा सोमवार को खेले गए मैच के परिणाम का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं हुआ और भारत का T20 अभियान समाप्त हो गया.
कोहली-शास्त्री के इस कार्यकाल में ये मलाल ज़रूर रहेगा कि भारत ने कोई बड़ा इवेंट अपने नाम नहीं किया.
ये भी पढ़ें| T20 World Cup: भारत के प्रदर्शन पर कोच शास्त्री बोले- पेट्रोल डालकर क्रिकेटर्स को नहीं दौड़ा सकते