भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे हैं दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन मयंक अग्रवाल के नाम रहा. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कैप्टन के इस फैसले को शुभमन गिल और मयंक ने एकदम सही साबित किया और दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की.
दूसरे टेस्ट में खाता तक नहीं खोल सके पुजारा, लगातार फ्लॉप शो के बावजूद आखिर कब तक मिलता रहेगा मौका
इसके बाद एजाज पटेल ने अपनी घूमती गेंदों से जलवा बिखेरा और गिल, पुजारा और कप्तान कोहली को चलता किया. पुजारा-कोहली अपना खाता तक नहीं खोल सके. हालांकि, मयंक दूसरे छोर पर जमे रहे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया. मयंक की सेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गवाकर 221 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. मयंक 120 और साहा 20 रन बनाकर नाबाद लौट। कीवी टीम की ओर से एजाज ने सभी चार विकेट चटकाए.