टीम इंडिया ने जरबदस्त वापसी करते हुए चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. चेपॉक में मिली इस चमकदार जीत का पूरा श्रेय कप्तान कोहली ने टीम को दिया. उन्होंने कहा कि यह जीत एक टीम के तौर पर हमारे मजबूत इरादों और कभी न हार मानने के जज्बे का सबूत है. कोहली बोले कि कंडीशंस दोनों ही टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन टीम इंडिया ने इन मुश्किल हालात में ज्यादा बेहतर खेल दिखाया और जीत की भूख को बनाए रखा.