विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीने जाने के बाद से यह खबर सामने आ रही थीं कि रोहित और भारतीय टेस्ट कप्तान के बीच में सबकुछ ठीक नहीं है. इन तमाम तरह की अटकलों पर विराट ने विराम लगा दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने साफ किया कि उनके और रोहित के बीच किसी भी तरह की कोई तकरार नहीं है.
कोहली ने कहा कि पिछले ढाई साल से वह इसी बात को दोहराते हुए आ रहे हैं कि रोहित और उनके बीच सब एकदम ठीक है. विराट ने इसके साथ ही बताया कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और वह किसी भी तरह के ब्रेक पर नहीं होंगे. टीम इंडिया को 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है.