भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने इस टूर को लेकर सोचने-समझने के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड से एक हफ्ते का और समय मांगा है। टीम इंडिया को तय कार्यक्रम के मुताबिक 8 या 9 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी थी।
'इंडिया टुडे' की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका से इस दौरे को एक हफ्ते लेट करने की गुजारिश की है और ओमिक्रॉन के खतरे को भांपने के लिए और समय मांगा है। विराट कोहली की अगुवाई में अब टीम 15 या 16 दिसंबर को रवाना हो सकती है। टीम इंडिया को इस टूर पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।