Rohit Sharma On Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले T20 के नए कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान हिटमैन ने पूर्व T-20 कप्तान विराट कोहली के रोल पर बात की.
सवाल किया गया कि विराट कोहली का रोल टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज आगे क्या रोल होगा. रोहित शर्मा ने कहा, ‘विराट कोहली जो अभी तक करते आए हैं, आगे भी वही रोल होगा. टीम के नजरिए से वो काफी बड़े प्लेयर हैं और हर खिलाड़ी का रोल अलग होता है. विराट जब भी टीम में वापस आएंगे, तब वह हमें फायदा ही पहुंचाएंगे.’
बता दें कि विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में उन्होंने आराम लिया है. विराट कोहली अब सीधे दूसरे टेस्ट में वापसी आएंगे.
ये भी पढ़ें| Team India के नए कोच Rahul Dravid ने की पहली PC, बोले- खिलाड़ियों का वर्क लोड मैनेज करना जरूरी