कानपुर टेस्ट मैच में रचिन रविंद्र रविंद्र और एजाज पटेल की जोड़ी टीम इंडिया से जीत छीनने में सफल रही. अब बारी है सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले की, जो 3 दिसंबर यानी शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ब्रेक के बाद कप्तान विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी में वापस लौटेंगे और उनके ऊपर दूसरे टेस्ट में टीम की नैया को पार लगाने का जिम्मा होगा.
कोहली प्लेइंग इलेवन में किसकी जगह लेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में से किसी एक पर गाज गिर सकती है. रहाणे इस हिट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, मयंक अग्रवाल भी कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. वानखेड़े में गुरुवार को हुई बारिश ने मैच का माहौल पहले ही सेट कर दिया है और टेस्ट के शुरुआती दो दिन स्विंग गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को काइल जेमीसन और टिम साउदी की पेस जोड़ी से बचकर रहना होगा.
वानखेड़े के मैदान पर भारतीय टीम का पिछले पांच मैचों में रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है और टीम ने तीन मुकाबले गंवाए हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि टीम को लास्ट दोनों टेस्ट में इस मैदान पर जीत नसीब हुई है. ऐसे में कप्तान कोहली घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को कीवी टीम के खिलाफ भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.