साल 2022 के मार्च महीने में अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आएगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भविष्य में होने वाली सीरीज का शेड्यूल जारी किया है. हालांकि इस सीरीज की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. अफगानिस्तान ने भारत की धरती पर साल 2018 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था, जहां टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की थी.
साउथ अफ्रीका दौरे पर साथ नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली, भारतीय टेस्ट कप्तान ने दिया BCCI को मैसेज
भारत के अलावा अफगानिस्तान की टीम साल 2022-23 के शेड्यूल के हिसाब से नीदरलैंड, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड से भिड़ेगी. इसके अलावा टीम साल 2022 और 2023 में होने वाले एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप और 2023 में खेले जाने वाले 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा लेगी.