साउथ अफ्रीका दौरे के रिशेड्यूल होने के बाद टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ी मुंबई में बायो-बबल माहौल के अंदर पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 26 दिसंबर से होना है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टी-20 सीरीज को अभी के लिए स्थगित कर दिया गया है और इसका आयोजन बाद में किया जाएगा. न्यूजीलैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पीटकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं.