वानखेड़े के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को 372 रनों से रौंदा. भारत से मिले 540 रनों के लक्ष्य के जवाब में दूसरी पारी में पूरी कीवी टीम महज 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही कोहली एंड कंपनी ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है. गेंदबाजी में भारत की ओर से दूसरी इनिंग में जयंत यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट झटके.
टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने अपने कल के स्कोर 140 पर पांच से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स का टिककर सामना नहीं कर सका और टीम ने अगले पांच विकेट महज 27 रन जोड़कर गंवा दिए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 62 रनों पर सिमट गई थी. कीवी टीम की तरफ से एजाज पटेल ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट निकाले. भारतीय टीम ने यह लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज घर में जीती है और रनों के लिहाज से घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है.