RRR Teaser OUT: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक एस एस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी आने वाली फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का टीजर रिलीज कर दिया है.45 सेकेंड के इस वीडियो में फिल्म की झलक देखने को मिल रही है. साथ ही फिल्म के सभी स्टार्स यानी कि जूनियर एनटीआर (jr Ntr), राम चरण (Ram Charan), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के किरदारों की भी झलक देखने को मिली है.
आजादी से पहले के दौर के भारत पर बनाई गई ये फिल्म विजुअली बेहद उम्दा होने वाली है क्योंकि एसएस राजामौली अपनी बहुप्रशंसित बाहुबली फ्रैंचाइज़ी के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. यही नहीं, अगर सूत्रों की माने तो आरआरआर को बाहुबली से भी बड़ी फिल्म माना जा रहा है जिसे रिलीज होने से पहले ही खूब चर्चा मिल रही है.बड़ी स्टार कास्ट से सजी फिल्म ‘RRR’ 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shilpa Shetty ने दिखाया खतरनाक Halloween Look, डरावना मेकअप देख कर पहचानना हुआ मुश्किल