आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में चिराग पासवान की एलजेपी (Chirag has to decide on alliance) के साथ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. NDTV से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन (RJD has no problem with alliance) पर फैसला चिराग को लेना है. तेजस्वी ने कहा कि अगर विचार धारा का मेल है तो LJP के साथ चलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए पहल चिराग को ही करनी होगी.तेजस्वी ने आगे कहा कि चिराग के साथ जो कुछ हुआ वो ठीक नहीं हुआ और चिराग कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जनता उनके समर्थन में है.
इसके साथ जब तेजस्वी से ये पूछा गया कि कांग्रेस को अलग रखकर बीजेपी के खिलाफ कोई राजनीतिक मोर्चा तैयार हो सकता है, तो इसे लेकर उन्होंने साफ इनकार कर दिया. तेजस्वी ने कहा कि कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के खिलाफ किसी विपक्षी विकल्प की कल्पना की जा सकती है और इसे लेकर तैयारी अभी से शुरू करनी पड़ेगी और सभी पार्टियों को मिल जुलकर गठबंधन को आगे बढ़ाना होगा.