मधुबनी हुए गैंगरेप के मामले को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर साफ कहा है कि अगर मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है तो बिना देर किए इस्तीफा दें. तेजस्वी ने लिखा कि अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में राज्य में अपराध और रेप जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है.