महिलाओं को नोट बांटते RJD नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी बवाल मच गया है. दावा किया जा रहा है कि गुरुवार को गोपालगंज दौरे पर गए तेजस्वी ने लौटते वक्त इन महिलाओं को 500-500 रुपये के नोट बांटे. वीडियो में उनके साथ बैठे लोग तेजस्वी की पहचान लालू यादव के बेटे के रूप में बताते दिख रहे हैं. चूंकि, बिहार में पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है, ऐस में आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जेडीयू ने तेजस्वी पर हमला बोला है साथ ही लालू यादव के रूप में अपनी पहचान बताने को लेकर उनपर तंज भी किया है.
जेडीयू प्रवक्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं. कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है. घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया. जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ. एक और ट्वीट में जेडीयू ने लिखा लालू के लाल से पूछो कि गरीबी का मखौल क्यों उड़ाया... वोट को नोट क्यों दिखलाया, इंसानों की मजबूरी का कुछ तो लिहाज कर लो...शर्म करलो बबुआ'
ये भी पढें: Covid: केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर कसी कमर, कोविशील्ड की 66 करोड़ डोज का ऑर्डर