बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के पहले दिन पीएम मोदी ने आरजेडी नेता तेजस्वी पर तंज कसा था, जंगलराज का युवराज कहा था. गुरुवार को तेजस्वी ने भी इस बयान पर पलटवार किया है.तेजस्वी ने कहा कि वो देश के पीएम हैं कुछ भी कह सकते हैं. तेजस्वी ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री को मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी ,उन्हें भुखमरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दो पर भी बोलना चाहिए था. दरअसल बुधवार को दरभंगा की रैली में पीएम मोदी ने तेजस्वी पर बिना नाम लिए निशाना साधा था और उन्हें जंगलराज का युवराज कहा था.