सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है.
तेजस्वी ने लिखा, ''आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा और NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.''
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के लिहाज से आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसके पास 76 विधायक हैं ... जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू इस बार सिर्फ 43 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही है. तेजस्वी ने शपथ ग्रहण का बायकॉट भी किया और नहीं गए, ये कहते हुए कि बिहार ने इस बार महागठबंधन को चुना है न कि नीतीश कुमार को.