महात्मा गांधी की पुण्यतिथी यानी 30 जनवरी को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी कर रहे हैं. ये मानव श्रृंखला बिहार के हर जिले में बनाने की तैयारी है और महागठबंधन में शामिल सभी दल इसमें हिस्सा लेंगे. तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला की तैयारियों के बार में बताया है कि इसे लेकर लोगों के बीच भी चर्चा की गई है और जिले के स्तर पर समन्वय समिति बनाकर काम हो रहा है. वहीं तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे आंदोलन पर चुप क्यों हैं? बकौल तेजस्वी ये कृषि कानून देश की लगभग 80% आबादी को प्रभावित करता है और हम महागठबंधन के लोग मजबूती से किसानों के साथ खड़े हैं.