बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए राजद ने बैठक की थी. इस बैठक में RJD ने मास्टरप्लान तैयार किया है. पार्टी मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा आंदोलन करेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि ठंड कम होने और मकर संक्रांति के बाद किसानों के लिए राजद का बड़ा आंदोलन होगा. यह आंदोलन जिलावार किया जाएगा, जिसके लिए हमें अभी से तैयार होना है. बैठक में तेजस्वी ने कहा कि हमें कृषि सुधार कानून को समझना होगा, क्योंकि जब हम ही इस कानून को नहीं समझेंगे तब लोगों को क्या समझाएंगे. एमएसपी क्या है, कानून में कौन-कौन सी ऐसी बातें हैं जो किसानों को नुकसान पहुंचा रही हैं उसे जनता को बताना होगा.