तमिलनाडु में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने है..लिहाजा BJP ने यहां भी नेताओं की फौज उतार रखी है. रविवार को BJP युवा मोर्चा प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने यहां रैली की. तेजस्वी ने विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी DMK पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि तमिलनाडु की भूमि पवित्र है लेकिन DMK ऐसी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है जो 'हिंदू विरोधी' है.उन्होंने कहा कि यदि तमिल को जीवित रहना है तो हिंदुत्व को जीतना है. इस दौरान तेजस्वी ने लोगों से एमके स्टालिन की पार्टी को हराने की भी अपील की. तेजस्वी ने दावा किया कि सिर्फ बीजेपी ही देश की क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करती है.