टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. नडाल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने बताया कि वह वह अबू धाबी में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए थे और वहां से स्पेन लौटने के बाद उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
जानिए कब होगा IPL 2022 का मेगा ऑक्शन, इस वजह से हो सकती है आयोजन में देरी
नडाल ने कहा कि वह कुछ दिक्कत महसूस कर रहे हैं, लेकिन उनको उम्मीद है कि वह धीरे-धीरे रिकवर कर जाएंगे. नडाल अभी होम क्वारंटाइन हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है. नडाल का कहना है कि वह आगे होने वाले टूर्नामेंट्स में अपनी हेल्थ को देखते हुए हिस्सा लेंगे और इसके बारे में वह जानकारी शेयर करेंगे.