टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने चोट के चलते US ओपन (The US Open) से अपना नाम वापस ले लिया है. सेरेना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि पैर की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है और अभी भी पैरों में खिंचाव है जिस वजह से मैं साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी.
ये भी पढ़ें । IND Vs ENG: पुजारा के 'फ्लॉप शो' पर ब्रायन लारा ने दी नसीहत, कही ये बात...
काफी सावधानीपूर्वक विचार करने और मेडिकल टीम से सलाह लेने के बाद मैंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है ताकि जल्द हैमस्ट्रिंग से पूरी तरह ठीक हो सकूं. सेरेना ने आगे लिखा कि न्यूयॉर्क दुनिया के सबसे रोमांचक शहरों में से एक हैं और ये मेरा पसंदीदा प्लेस भी है. मालूम हो कि सेरेना ने छह बार US ओपन का खिताब अपने नाम किया है.