एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) रिलीज होते ही विवादों में आ गई है. AIADMK नेता और पूर्व मंत्री डी. जयकुमार (D. Jayakumar) ने कहा कि जयललिता की बायोपिक में कुछ तथ्य गलत दिए गए हैं. उन्होंने फिल्म में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता और एम. जी. रामचंद्रन के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इन सीन्स को फिल्म से जल्द से जल्द हटाने की मांग की है.
बीते दिन पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने यह फिल्म देखी. उन्होंने कहा कि फिल्म में MGR और जयललिता के बारे में प्रदर्शित किए गए कुछ सीन्स सच नहीं हैं. इन सीन्स को छोड़कर यह फिल्म अच्छी बनी है, जिसके लिए काफी मेहनत की गई है. मुझे उम्मीद है कि इसे पार्टी समर्थकों और आम आदमी की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी.
AIADMK नेता ने कहा कि एक सीन में MGR को पहली द्रमुक सरकार में मंत्री पद मांगते हुए दिखाया गया है और इससे दिवंगत एम करूणानिधि मना करते दिखाए गए हैं. उन्होंने कहा कि MGR ने कभी इस तरह का पद नही मांगा.
ये भी पढ़ें : Ganesh Chaturthi 2021: बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड सेलेब्स, कई सितारों के घर पधारे गणपति